कथा हमें जीवन के समस्त दुखों का विनाश कर मोक्ष प्राप्ति का रास्ता दिखाती है: आचार्य शांतनु जी महाराज

-देवबंद में सात दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

-राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा कराया जा रहा है कथा का आयोजन

प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता

लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह द्वारा क्षेत्र में श्रीराम कथा का आयोजन कराया जा रहा है। शुक्रवार को कथा का शुभारंभ हुआ।

प्रथम दिन भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने कथा व्यास आचार्य शांतनु महाराज के मुखारविंद से पवित्र महा ग्रंथ की कथा का रसपान किया। जड़ोदा जट्ट गांव के निकट मेपल्स एकेडमी में आयोजित सात दिवसीय कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक डा. आशीष गौतम द्वारा किया गया। आचार्य शांतनु महाराज ने कहा कि भगवान राम का जीवन मानव जगत को मर्यादाओं के पालन और जीवन जीने का सही रास्ता दिखाता है।

कहा कि श्री रामकथा के श्रवण से सभी दुख दर्द दूर हो जाते है। यह कथा हमें जीवन के समस्त दुखों का विनाश कर मोक्ष प्राप्ति का रास्ता दिखाती है। कथा व्यास ने भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह का प्रसंग सुनाया। जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। संचालन यशवंत राणा एवं अभय प्रताप सिंह।ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था भाजपा के समस्त मंडलों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।

इस दौरान पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर, महावीर सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, चौ. रविंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, सभासद मनोज सिंघल आदि उपस्थित रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *