महाराष्ट्र (ठाणे)!
पलावा कासा रियो में पहली बार मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गंगौर माता की पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत कर के साथ ही गंगौर माता की पूजा अर्चना की।
पलावा कासा रियो में पहली बार मारवाड़ी समाज के लिए यह आयोजन किया गया था। क्षेत्र की महिलाओं ने ही पूरा आयोजन किया। इसके बाद सामूहिक पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बबली और निशा ने कार्यक्रम के आयोजन में सबसे अहम भूमिका निभाई। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के कल्याण जिला के अध्यक्ष नागेंद्र फौजदार शर्मा ने कार्यक्रम में अहम सहयोग दिया।
बबली शर्मा ने कहा कि इस आयोजन की सफलता के पीछे सभी महिलाओं की बराबर भूमिका है। ऐसे में सभी बधाई की पात्र हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।
उधर, नलिनी शुक्ल ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता से यह साफ हो गया कि पूरा समाज एकजुट है। साथ ही आने वाले समय में इससे भी भव्य आयोजन किए जाते रहेंगे। उन्होंने सभी को इस भव्य आयोजन की बधाई दी। सारिका मिश्रा और स्वाति सिंह भी मौजूद रहीं।
" "" "" "" "" "