हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज पहली बार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुजफ्फरनगर शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुज़फ्फरनगर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुचे रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर,पृथक उत्तराखंड राज्य के शहीदों की दी श्रद्धांजलि, हरिद्वार लोक सभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार आज दिल्ली से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत, रास्ते में जगह-जगह उनके समर्थन कर रहे हैं जोरदार स्वागत, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन 400 के पर पहुचेगा,मुझे हरिद्वार लोकसभा सीट से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट से मुझे प्रत्याशी घोषित किया है मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है जो भी पार्टी का आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा,
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत करते एफसीआई के पूर्व निदेशक मुनीश त्यागी
इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व भाजपा अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक ,भाजपा नेता अनिल त्यागी,FCI के पूर्व निदेशक मुनीश त्यागी, अविनाश त्यागी, सचिन त्यागी पावटी,अनुज त्यागी केंदुकी राजसत्ता पोस्ट,विजयपाल त्यागी,कमल त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।