हरिद्वार।लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
इसी क्रम में आज भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से बिसंबर सहाय शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षको,व्यापारियों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो ने अपने विचार रखें और संकल्प पत्र घोषणा पत्र हेतु सुझाव पत्रक में अपने सुझाव लिखकर एक पेटिका में एकत्रित किए गए जिन्हें भाजपा के प्रदेश नेतृत्त्व द्वारा पार्टी के केन्द्रीय मुख्यालय नई दिल्ली भेजा जाएगा।
इस दौरान व्यापारियों ने उत्तराखण्ङ को आर्थिक पैकेज देने,सामान्य मृत्यु पर व्यापारी बीमा, जी एस टी की विसंगति दूर करने का सुझाव दिया ओर सुझाव पत्रक पेटिका में डाले।
शिक्षक नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली पर जोर देते हुए इस मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित करने की मांग की और उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सुझाव पत्रक पर पुरानी पेंशन बहाल करने का सुझाव लिखकर इसे भाजपा मुख्यालय भेजने हेतु सुझाव पेटिका में डालें।
इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों सहित समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ने भी सुझाव पत्रक भरकर सुझाव पत्रिका में डालें।
लोकसभा संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों के समान रूप से विकास के लिए काम कर रही है। जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा में ही सभी वर्गों के हित सुरक्षित है क्योंकि भाजपा में बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समान रूप से कार्य करती है।
भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश आज उन्नति के शिखर पर है। भाजपा देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम कर रही है और केंद्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति के विकास को दृढ़ संकल्पित है।
शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश आज विश्व पटेल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश शीघ्र ही विकसित भारत प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है वह देशवासियों के सहयोग से निश्चित रूप से पूरा होगा।
पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश से सहसंयोजक अमन त्यागी ने कहा कि भाजपा गरीब, युवा , महिला सहित समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य कर रही है जिसका हमें गर्व है।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा आर्य ने किया इस दौरान जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप त्यागी, जिला संयोजक सुषमा चौधरी, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अमन त्यागी, जिला महामंत्री अरविंद गौतम ,प्रधानाचार्य डॉ अशोक आर्य , शिक्षक नेता भोपाल सिंह सैनी, राजेश सैनी, वीरेंद्र प्रभु ,विपिन सैनी , विकास शर्मा, नवीन सैनी, रंजीत कौर,जितेन्द्र पुंडीर, जगपाल सिंह,रजनीश सैनी, विभोर अग्रवाल, आचार्य सागर,सचिन शर्मा, रोहित शर्मा, युद्धस्तर त्यागी,श्रद्धा हिंदू ,निशा गोयल, अंजू त्यागी, दीप्ति चौहान, अनू शर्मा,प्रियंका,ज्योत्सना, संध्या अरोरा,पायल,साक्षी,प्रियांशु त्यागी,हर्ष सैनी, राजेश त्यागी,अनुराग त्यागी, अनूप राणा, मलखान सिंह,राजेश सकलानी, शरद, सुनील चौहान, प्रदीप शर्मा, मानसी शर्मा,संतोष,आलम, मो आरिफ, अभिषेक,गुलनवाज,कल्पना, संदीप, सुखदेव सैनी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।