कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
भाजपा पिछड़ा मोर्चा के तत्वाधान में सामाजिक एवं युवा सम्मेलन का आयोजन
कौशाम्बी। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के तत्वाधान में सामाजिक एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सब का साथ सबका विकास की भावना से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का सांस्कृतिक वैभव तथा गौरवशाली इतिहास समृद्ध हो रहा है आज विश्व में भारत का तेजी से सम्मान बढ़ रहा है देश में सामाजिक आर्थिक संरचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है बिजली पानी सड़क के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए ऐसा तभी संभव हो पाया है जब देश में मजबूत सरकार है भारत विश्व में आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है मोदी देश को विकसित देश बनाने के लिए तेजी से प्रयास कर रहे है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा माटी कला बोर्ड जैसी अनेक योजनाओं से देश की पिछड़े लोगों के कौशल को बढ़ाने के साथ-साथ व्यापक स्तर पर रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है आने वाले लोकसभा के चुनाव में हमें मोदी के हाथों को और मजबूत करना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में 27 मंत्रियों को अपने कैबिनेट में जगह देकर 35% की भागीदारी सुनिश्चित की इसी तरह महाराज योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में ओबीसी विधायकों को अपने कैबिनेट में जगह देकर 41% की भागीदारी सुनिश्चित की ।राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर संवैधानिक दर्जा देकर ओबीसी समाज के हक और अधिकार को दिलाने का काम मोदी ने किया। नीट ,सैनिक स्कूल में 27% का आरक्षण देकर ओबीसी छात्रों का हक दिलाने का कार्य मोदी के नेतृत्व में किया गया। धारा 370 व 35a हटाकर भारतीय जनता पार्टी का नारा एक राष्ट्र, एक संविधान ,एक प्रधान की संकल्पना पूर्ण किया । क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अश्विनी कुमार सिंह पटेल ने बताया कि आज पूरा विश्व मोदी की ओर देख रहा है हम विश्व का नेतृत्व करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं यह ताकत ओबीसी समाज के द्वारा संभव हो पाया जब 2014 में ओबीसी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा हुआ तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और जो संकल्पना जनसंघ के जमाने से लेकर भारतीय जनता पार्टी ने लिया था वह सारे कार्य आज माननीय मोदी ने दृढ़ निश्चय और इच्छा शक्ति से पूर्ण किया यह सब कार्य आप सबके समर्थन और प्रयासों के कारण संभव हो पाया है आगामी 2024 के चुनाव में विकसित भारत की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए आत्म निर्भर भारत के निर्माण के लिए मोदी की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को प्रचंड बहुमत के साथ अबकी बार 400 पार के नारे को सिद्ध करते हुए देश के विकास को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को गांव-गांव घर-घर हर समज के बीच में जाकर मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को योगी की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेंगे । ओबीसी ने ठाना है अबकी बार 80 में 80 हमारा है । प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र बदोलिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपचंद्र दिवाकर ने किया। सम्मेलन में कौशांबी जिले के सभी ओबीसी समाज के कार्यकर्ता व भारी संख्या में नागरिक सम्मिलित हुए। पूर्व विधायक लालबहादुर का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक राकेश पाण्डेय ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा , डीसीबी चेयरमैन शिवमोहन मौर्य , प्रतीक जयसवाल , पुस्पेंद्र पटेल , रणविजय सिंह , इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की गरिमय उपस्थित रही।
रिपोर्टर – प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
" "" "" "" "" "