2013 दंगे मामले में खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी दोषी करार
मुज़फ्फरनगर।एमपी-एमएलए कोर्ट ने कवाल उपद्रव में सरकारी बाधा डालने के आरोप में दोषी ठहराए गए खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी समेत 12 आरोपियों को दो-दो साल की सजा और 10-10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
कोर्ट ने जिन लोगों को सजा सुनाई उनमें खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी, मुकर्रम, नूर , फारूक, धर्मवीर, दीपक, सोनू, रोहतास , दीपक, सलेक चंद, रविंदर प्रदीप को 2 वर्ष के कारावास और प्रत्येक दोषी को 10- 10 हजारों रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
विधायक विक्रम सैनी को मिली जमानत, 10 हजार रु जुर्माना जमा करने के बाद मिली जमानत
" "" "" "" "" "