मुज़फ्फरनगर।चरथावल आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विधायक पंकज मलिक ने चरथावल के कमला फार्म में जोन व सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग ली , विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सभी जोन व सेक्टर इंचार्ज आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए जोन व सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है यह पदाधिकारी मिलकर लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलायेंगे और देश प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है।
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सुफड़ा साफ करने का कार्य गठबंधन करेगा जोन व सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति से पार्टी हर बूथ पर मजबूत होगी जिससे पार्टी को जीत मिलेगी इस दौरान चरथावल ब्लाक के ज्यादातर गांवों से गणमान्य व्यक्ति पहुँचे सुखपाल प्रधान,काला मेम्बर,जावेद प्रधान, लड़डन मेम्बर,कुशलपाल त्यागी,इरसाद अंसारी,प्रशांत त्यागी,इमरोज पायलेट,ठाकुर नरेश पुंडीर,ठाकुर मदन सिंह,राहुल ठाकुर,डॉक्टर असजद,कुशलवीर मास्टर,नरेश राणा,नानू,वाजिद अली,अतर सिंह सैनी,राजेन्द्र प्रधान,नोशद बीडीसी,सादिक़ त्यागी आदि अनेको मोजूद रहे।।
" "" "" "" "" "