मुजफ्फरनगर।दिनांक 8 जनवरी 2024 को मुजफ्फरनगर लोकसभा के गांव कमालपुर, ढिंढावली और बसायच में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को किया संबोधित..

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजय बालियान ने विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए पूरे देश में हर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचा जा रहा है और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं जो इन लाभ से वंचित है उन्हें इनका लाभ मिल पाए का प्रयास किया जा रहा है। मोदी की गारंटी का गाड़ी का मतलब अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसी संकल्पनाओं के साथ विकसित भारत संकल्प यात्र की शुरुआत की गई है।

विकसित राष्ट्र तब बनेगा जब गरीब से गरीब व्यक्ति को रहने का घर, उनके बच्चो को उत्तम शिक्षा, हर घर में नल का जल , अच्छा स्वास्थ्य जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचा सकेंगे। कार्यक्रम में विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जनभागीदारी पर भी चर्चा की। इस कार्यक्रम के तहत सरकार के अलग-अलग योजना के लाभार्थियों को सामान एवं प्रशस्ती पत्र वितरित किया गया। संजीव बालियान ने बताया की जनपद में जो गोवंश सड़कों पे है जिनसे फसल बर्बाद हो रही है उन्हे जल्द हीं पुरकाजी तुगलपुर में बन रहे देश के सबसे बड़े काऊ सेंक्चरी में भेजा जाएगा।

जब भारत अपने आजादी के 100 साल पूरे कर रहा होगा तो उस समय का भारत कैसा होगा इस संकल्पना को साकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी जी इस विकसित भारत के संकल्प यात्रा को लेकर आगे बढ़ रहे है।
संजीव बालियान ने बताया कि 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड के तहत किया जा रहा है। 2047 में चाहे किसी की भी सरकार हो परंतु मोदी जी देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देश कहां होना चाहिए इसकी चिंता अभी से कर रहे है इसे कहते है दूरदर्शी नेतृत्व और इसीलिए वह निरंतर परिश्रम कर रहे है। मोदी जी ने गरीब मां बहनों की चिंता की उनके लिए शौचालय बनाया, 2 करोड़ लखपति बनाने जैसी कई अन्य महत्वपूर्ण काम कर रहे है। गांव ढिंढावाली एवं बसायच में शमशान घाट की चार दिवारी के निर्माण, खडंजा सड़कों के निर्माण , इंटरलॉकिंग कार्य जैसे अन्य विकास कार्यों का केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने लोकार्पण किया। मंत्री ने बताया की पिछले 9 वर्षों में मैंने जनपद मुज़फ्फरनगर में बिजली, सड़क, पानी की व्यवस्था की। अब अगले 5 सालों में अगर आप मौका देंगे तो युवाओं के लिए लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार देने का काम करूंगा। इस अवसर पर राज सिंह, अनुज बालियान, विजय चौधरी, परमेश सैनी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, प्रधानगण, ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र, बूथ के अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *