मैनपुरी। मैनपुरी में कलक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को दो लोगों के बीच जूते चल गए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। घटना के पीछे जमीन का विवाद के साथ राजनीतिक रंजिश भी बताया जा रहा है।
वायरल हुए वीडियो में दो लोगों के बीच जूते चलते दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति का नाम सुनील मिश्रा निवासी गांव बहसी थाना बरनाहल और दूसरे का नाम उपदेश यादव निवासी गांव नगला फूलसहाय बताया जा रहा है। दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सुनील मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के दौरान करहल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया था। जिसे निरस्त कर दिया गया था।
नामांकन निरस्त होने पर उन्होंने कलक्ट्रेट के पास धरना दिया था। वहीं दूसरा पक्ष प्रधान का भाई बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर काफी चर्चा है। कुछ लोगाें का कहना है कि इनके बीच राजनीतिक रंजिश भी है। कोतवाली के एसएसआइ ओंकारनाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
" "" "" "" "" "