मुज़फ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत को बड़ा झटका लगा है। लम्बे समय तक भारतीय किसान यूनियन के नगर महामंत्री रहे राशिद कुरैशी ने भाकियू टिकैत को अलविदा कहते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का दामन थाम लिया है। उनके साथ भाकियू टिकैत के नगर उपाध्यक्ष रहे असद सिद्दीकी ने भी संगठन को छोड़ दिया है।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने राशिद कुरैशी और असद सिद्दीकी को उनके लगभग दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ फूल मालाएं पहनाकर संगठन में शामिल किया , भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी व युवा बीकेयू (अ ) के जिला अध्यक्ष अक्षय त्यागी ने राशिद कुरैशी और असद सिद्दीकी को यूनियन की टोपी पहनकर स्वागत किया।

इस दौरान सेफ अहमद,नदीम खान,नौशाद मलिक,परवेज अहमद,अनीस अहमद,मुजमिल कुरैशी,इरशाद कुरैशी,नईम मिया,नईम प्रभारी,बॉबी भाई,अहमद हई,हयात सीदीकी,समी खान,मंजर आलम,अबू हुनेन,सलमान कुरैशी,सलीम मलिक आदि लोगों ने भारतीय किसान यूनियन (आ) का दामन थामा।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *