नोएडा। नोएडा में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया। शहर के मॉल, रेस्तरां और बाजारों समेत सेक्टरों और सोसायटियों में नए साल के जश्न को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिली और हर तरफ रौनक छाई रही। युवाओं ने 12 बजते ही एक-दूसरे को बधाई देते हुए 2024 का स्वागत किया। धारा 144 लागू होने की वजह से लोग सतर्क भी नजर आए।

वहीं सेक्टरों, सोसायटियों में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। एसकेए ग्रीन आर्क सोसायटी, एसकेए मेट्रोविले और एस के ए ओरायन सोसायटी में लोगों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान नए साल की सुबह सोसायटी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। लोगों ने पूरे साल के लिए खुद को बेहतर बनाने के रिजाल्‍यूशन लिए। एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा ने कहा कि साल 2024 नया साल नई उम्‍मीदें लेकर आया है। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसायटी, सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसायटी में लोगों ने नए साल का जश्न मनाकर स्वागत किया। सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। इस दौरान लोग नाचते गाते नजर आए। लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद साल 2023 काफी बेहतर रहा है और आने वाला समय भी बेहतर ही होगा।
वहीं, प्रमुख मॉल सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में लोगों ने जमकर मस्‍ती की। उधर, स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में भी लोगों ने नए साल पर जमकर खरीदारी के साथ ही मस्‍ती भी की। गौड़ सिटी मॉल आदि में नए साल पर बैंड ने परफार्म किया। यहां नए साल के अवसर पर रंगारंग सजावट की गई। साथ ही डीजे नाइट व स्पेशल शो के इंतजाम हुए। नोएडा के ज्यादातर मॉल में खासी भीड़ रही। मॉल में सेल्फी लेते व रील्स बनाते युवाओं का हुजूम नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *