यूपी में ऑनर किलिंग का मामला, प्रेमी-प्रेमिका को फावडा से काटकर उतारा मौत के घाट।
खबर यूपी के बदायूं से है जहां आज सुबह सुबह ही बदायूं के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के परौली गांव में डबल मर्डर की घटना से दहशत फैल गई। दरअसल नववर्ष की रात यहां 20 वर्षीय प्रेमी-प्रेमिका को चोरी छिपे मिलना इतना भारी पड़ गया कि प्रेमी जोड़े को जान से हाथ धोना पड़ गया। आज सुबह चार बजे करीब प्रेमिका के पिता ने अपनी बेटी को गांव के ही एक लड़के से मिलते हुए देख लिया तो पिता को नागवार गुजरा और फावड़ा से काटकर अपनी बेटी व उसके प्रेमी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती के पिता ने आलाकत्ल फावड़े के साथ पुलिस थाने पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया। अपनी बेटी व उसके प्रेमी की हत्या कर हत्यारोपी सुबह सुबह फावड़े के साथ पुलिस थाने पहुंचा और उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी घटना जब पुलिस को बताई तो पुलिस भी भौचक्की रह गयी। फिलहाल एसएसपी बदायूं डॉ ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी ली और संबंधित थाना पुलिस को घटना की जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
" "" "" "" "" "