मुज़फ्फरनगर। चौधरी विनय गुर्जर के आवास पर जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह के द्वारा बैठक की गई जिसका संचालन चौ.देशराज चौहान व अध्यक्षता चौ.चंद्र बोस मावी के द्वारा की गईं जिसमे जिला महामंत्री चौ. सेठ पाल गुर्जर तेजलहेड़ा , चौ.श्यामवीर गुर्जर टिटोडा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ.कवरपाल पुंडीर बरुकी रसूलपुर, चौ. विनोद राणा गुर्जर पीपलहेड़ा, जिला उपाध्यक्ष चौ. भूपेंद्र गुर्जर बीजोपुरा, चौ. अनुज प्रधान गुर्जर टोड़ा नसिरपुर, जिला मंत्री चौ. संदीप प्रधान गुर्जर ककराला, जिला कोषाध्यक्ष चौ. रवि चौहान गुर्जर आदर्श कॉलोनी,
ब्लॉक अध्यक्ष 1- पुरकाजी चौ. संदीप गुर्जर मांडला, 2-सदर चौ. सुरेंद्र सिंह गुर्जर शेरनगर, 3-मोरना चौ. सचिन गुर्जर शाहदरा, 4-जानसठ चौ. संदीप गुर्जर जड़वड कटिया, 5-खतोली, चौ.ब्रजेश प्रधान, 6-बुढ़ाना चौ. बब्लू गुर्जर नसिरपुर, 7-शाहपुर चौ. आत्मा राम गुर्जर को प्रमाण पत्र देकर नियुक्ति की और संगठन के विस्तार को गांव -गांव पहुंचाने व समाज को एकजुट करने का आवाहन किया और जो समाज की राजनीति का अस्तित्व खत्म हो गया है किस कारण खत्म हुआ है और लोकसभा 2024 का चुनाव नजदीक है इन सभी बिंदुओं पर गहन चिंतन किया और करने की आवश्यकता है इस पर भी जोर दिया जगबीर सिंह, किरण पाल सिंह, विजय कुमार, निर्भय गुर्जर, सत्यम गुर्जर, विनीत गुर्जर, बृजपाल गुर्जर, जितेंद्र प्रधान, पंकज गुर्जर, अंजेश गुर्जर, शक्ति सिंह प्रधान, प्रवीण कुमार, कंवरपाल, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, मोहित गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, अक्षय गुर्जर, नीरज गुर्जर, अजय पाल सिंह, मनोज कुमार, आदित्य कुमार,सचिन गुर्जर समेत सैकड़ो गुर्जर समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *