मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के सघन पर्यवेक्षण में थाना चरथावल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अभि० राजवीर सिंह त्यागी पुत्र श्री बनारसीदास नि० ग्राम पावटी खुर्द थाना चरथावल मु०नगर को उसके घर से दिनांक 31-12-2023 को समय करीब 15.55 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 420/23, धारा 386/506 भादवि व 3(1)द, व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया है। वैधानिका कार्यवाही की जा रही है।

वर्तमान ग्राम प्रधान से रंगदारी मांगने एवं मुकदमे में गवाही देने के मामले में जान से मारने की धमकी देने का आरोप,पकड़े गए राजवीर त्यागी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व में भी दर्ज है,

विवरण- अभियुक्त राजवीर सिंह त्यागी पुत्र श्री बनारसीदास नि० ग्राम पावटी खुर्व थाना चरथावल मुधनगर द्वारा मुक्दना बादी अजीत कुमार पुत्र कुबाडी सिंह (ग्राम प्रधान) पावटी खुर्द थाना चरथावल मुनगर से ग्राम समाज के पैसो में से एक लाख रूपये की मांग करना व अपने मु0अ0स0 137/22 धारा 153वी/505 भादवि व 2/3 (1) द.ध, प. य. म एससी एसटी एक्टमे गावही न देने का दबाव बनाने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित करने के संबन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 420/23 धारा 386/506 भादवि व 3(1)व, व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पजीकृत है।।

"
""
""
""
""
"