मुजफ्फरनगर।चरथावल विकासखण्ड के ग्राम लुहारी खुर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अथिति के तौर पर प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने शिरकत की।
वही कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी,ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर,जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी,बीडीओ मैत्री रस्तौगी आदि ने शिरकत की इस मौक़े पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से संबंध रखता है उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है, तो उनका मौके पर ही फॉर्म भर कर उन्हें योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करवाना है।
ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने एवं जिलाधिकारी का बीडीओ मैत्री रस्तौगी ने बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मन निधि योजना, पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।।
" "" "" "" "" "