मुज़फ़्फ़रनगर।आज डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के साथ छात्र-छात्राओं ने मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के कुल सचिव के नाम विश्वविद्यालय द्वारा भरवाये जा रहे प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में असामान्य परीक्षा फॉर्म शुल्क दर्शाये जाने एवं जमा कराए जाने के संबंध में चार सूत्री मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा
छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन ने बताया कि हम सदैव छात्रहित में कार्यरत रहते है इसी कड़ी में आपको अवगत कराया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरवाये जा रहे है जिनमें प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए सरकारी एवं अर्द्धसरकारी महाविद्यालयों का भी शुल्क गत वर्ष के शुल्क की अपेक्षा दुगने से भी अधिक दर्शाया और जमा हो रहा है। जिसके लिए छात्र हित को देखते हुए हमने मांग मुख्य 4 मांगे विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखी है हमारी मांग है कि
1. सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी महाविद्यालयों के वर्तमान सत्र के स्नातक पाठयक्रमों के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म शुल्क गत वर्ष की अपेक्षा ही लिया जाए ।
2. परीक्षा फॉर्म शुल्क सरकारी एवं अर्द्धसरकारी महाविद्यालयों का परीक्षा शुल्क सामान्य होने तक फॉर्म भरने स्थगित किए जाएं।
3. जिन छात्र छात्राओं के फार्म भरे जा चुके हैं उनका अधिक लिया हुआ शुल्क वापिस किया जाए।
4. जब परीक्षा फॉर्म शुल्क गत वर्ष के अनुसार हो जाए तब परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कम से कम 10 दिन बिना विलंब शुल्क के दिए जाएं।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाये गए इस परीक्षा शुल्क से बहुत परेशान है एक सेमेस्टर की परीक्षा फीस सरकारी महाविद्यालय की 1 वर्ष की फीस से भी अधिक है यदि ये इतने ही सक्षम होते तों किसी प्राइवेट संस्थान में ही प्रवेश ले लेते
छात्र नेता विशु ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र अति शीघ्र इस ज्ञापन पर कार्यवाही करता है तो हम धरने प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसका उत्तरदाई स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन होगा