नेशनल हाईवे 344 पर हुआ हादसा, घंटों लगा रहा जाम
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
घने कोहरे के चलते चंडीगढ़ देहरादून नेशनल हाईवे पर आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। हाथ से में ट्रक चालक समेत कई लोग घायल हो गए। हादसे के कारण देहरादून चंडीगढ़ नेशनल हाईवे कई घंटे बाधित रहा।
रविवार की सुबह पड़े घने कोहरे के कारण देहरादून चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 344 पर वाहनों में गांव लाखनौर के समीप जबरदस्त टक्कर हो गई। देखते देखते वाहन एक दूसरे के से जा टकराए। जिसके चलते हादसे में ट्रक चालक समेत कई लोग घायल हो गए जिन्होंने गांव के ही एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां अपना उपचार कराया। हादसे के कारण देहरादून चंडीगढ़ एक्सप्रेस वे पर घंटे जाम लग रहा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नागल पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सकी। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "