एक सप्ताह के अंतराल में हुई तीन हत्याएं,गांव के बाहर घर में स्थित किसान हुई हत्या,मृतक किसान के गले पर निशान, जांच में ड्यूटी पुलिस
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
थाना नागल क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है एक सप्ताह में हुई लगातार दो हत्या के बाद रविवार को बदमाशों ने फिर से तीसरी अपराधिक घटना को अंजाम दे डाला। रविवार की अल सुबह गांव पीरढ निवासी किसान की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थाना नागल क्षेत्र के गांव पीरढ निवासी किसान जलधार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार शनिवार की देर रात्रि गांव के बाहर स्थित अपने घेर में सोने के लिए गया था, रविवार की सुबह जब परिवार के लोग घर में पहुंचे तो जलधार सिंह के शव को देखकर उनके होश उड़ गए। बदमाशों ने जलधार सिंह की गला दबाकर हत्या की है। मृतक के गले पर निशान है। उधर हत्या की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में देवबंद सीओ अशोक कुमार सिसोदिया, थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी मय पुलिस बल के गांव पहुंचे और घटना के संदर्भ में परिवार के लोगों से जानकारी जुटाई। पुलिस द्वारा बायकदा मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के पास से ही कुछ शराब की बोतल बरामद की है जिन्हें फिंगरप्रिंट्स के लिए कब्जे में ले लिया गया है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया घटना के संदर्भ में स्थानीय पुलिस के अलावा सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
एक सप्ताह में हुई तीन हत्याएं
थाना नागल क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। बीती 26 नवंबर को थाना क्षेत्र के गांव दंगहेडा निवासी विपिन की गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी इसके बाद , 28 नवंबर को किसान हाफिज सईद की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, अब 3 दिसंबर को गांव पीरढ में किसान जलधार की हत्या ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "