तीन राज्यों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत की जीत पर व्यापारियों में हर्ष का माहौल
जनपद मुजफ्फरनगर में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल शिव चौक पर भगवान आशुतोष के समक्ष भगवान को लड्डुओं का भोग लगाकर और आतिशबाजी कर हर्षोल्लास के साथ सभी देशवासियों को प्रचंड बहुमत पर हार्दिक बधाई दी अध्यक्ष संजय मिश्रा ने संयुक्त ब्यान ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिले पर हम सभी देशवासियों को उनके जनादेश को कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं जिस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास करके विपक्षी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है उसी प्रकार जनता ने अपना यह भी निर्णय लिया आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से यशस्वी मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के साथ सरकार भाजपा की आएगी आज के इस आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई।।