गाजियाबाद के इंदिरापुरम सनराइज ग्रीन स्थित तरूण रस्तोगी के नाना जी लाला नवल किशोर रोहतगी ने 100 साल पहले सपना देखा कि उनके परिवार की चार पीढ़ियों एकसाथ मिलकर देव दिवाली पर मनाएं। परिवार ने सारी तैयारी की। अमेरिका से मुंबई और अन्य शहरों से परिवार के 62 सदस्य जोश के साथ सनराइज ग्रीन में एकत्र हुए और देव दिवाली उत्सव धूमधाम से मनाया। आयोजक अनिल रोहतगी और मुकेश रोहतगी ने विशेष तैयारी की। सभी ने तुलसी के पौधे वितरित कर लगाए। कहा कि परिवार हमारी शक्ति और आंतरिक ऊर्जा का केंद्र है। इसके बल पर ही हम सामाजिक जीवन का सर्वोच्च प्राप्त कर सकते हैं। यह संस्कृति एवं जीवन मूल्यों की प्राथमिक पाठशाला भी है। परिवार से ही हमारे भीतर सद्गुणों का विकास होता है। इस मौके पर श्रीमती निर्मला रस्तोगी, पीसी रोहतगी, सुभाष रस्तोगी, अशोक रस्तोगी, सुधा रोहतगी, सुनील रोहतगी, नलिनी रस्तोगी, तरुण रस्तोगी, रश्मी रोहतगी, डॉ. प्रवीण रोहतगी, रश्मी रोहतगी, डॉ. राजीव, नीतू, डॉ.चाँद, जेनेट प्रमित, मौली, रोहन, शुभांगी, नंदू, जय, बेबी रोहन, डेज़ी गर्ग, आकाश गर्ग, शोना, आरडी रुस्तगी, इति, हितेश, मीनू रुस्तगी, योगेश रुस्तगी, अंकित, अनिक, रोहित रुस्तगी, रश्मि रुस्तगी, ध्रुव, मुकुल रोहतगी, बेला रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, राजेश रोहतगी, गौरिका जैन, पंकज जैन, सौरभ रोहतगी, ज्योति रोहतगी, कोकिला रोहतगी, हंसिका रोहतगी, सचिन रोहतगी, सृष्टि रस्तोगी, शानवी रस्तोगी, सारिका रस्तोगी, विशाल रस्तोगी, शुभी रस्तोगी, अदिति रस्तोगी, युवान रस्तोगी, राशि रस्तोगी, साक्षी, अभिलाषा, ग्रंथ, सुशांत, अथर्व और क्रिधा आदि मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "