गाजियाबाद। मेरठ रोड़ पर दुहाई के नजदीक स्थित एचएलएम कॉलेज में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान मिस्टर फ्रेशर बीएससी छात्र रुद्र प्रताप सिंह तथा मिस फ्रेशर बीबीए छात्रा अंजली को चुना गया

कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर जनरल डीके अग्रवाल तथा असिस्टेंट डायरेक्टर धीरज शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके सरस्वती वंदना के साथ किया गया। पार्टी का मुख्य उद्देश्य नवागत विद्यार्थियों को कॉलेज के शैक्षिक वातावरण एवं अन्य सभी गतिविधियों से अवगत कराने के साथ विद्यार्थियों को एक मनोरंजक एवं सुलभ माहौल प्रदान करना था। जिससे सभी विद्यार्थी आपस में घुल-मिलकर अवसाद से मुक्त होकर अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को पूरा कर सकें।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुति दी गई एवं रैम्प वॉक का सुंदर आयोजन किया गया। सबसे मनमोहक प्रस्तुति बीपीईएस डिपार्टमेंट द्वारा शिव तांडव स्त्रोतम पर योगा के साथ शानदार अभिनय करके दी गई।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह थी कि इस आयोजन की समस्त योजनाओं एवं गतिविधियों की जिम्मेदारी कॉलेज के शिक्षकों की जगह द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को दी गई ताकि छात्रों में स्वावलंबन एवं प्रबंधन क्षमता का विकास किया जा सके। कार्यक्रम समापन पर आयोजकों द्वारा मिस्टर फ्रेशर बीएससी छात्र रुद्र प्रताप सिंह तथा मिस फ्रेशर बीबीए छात्रा अंजली को चुना गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एचएलएम ग्रुप की सीओओ तन्वी मिगलानी, डायरेक्टर जनरल डीके अग्रवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर धीरज शर्मा, समस्त विभागों के विभाग प्रमुख, कॉलेज के सभी शिक्षक और अध्ययनरत सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *