जिसे चाहे जहां चाहे वहीं पीट रहा है माफिया,पुलिस अधिकारियों पर ही मुकदमे दर्ज करवा उन्हें भिजवा चुका है जेल
देर शाम भी एक बुजुर्ग कीजिसे माफिया द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई
देवबंद। संवाददाता
प्रशांत त्यागी/ मंदीप शर्मा
भले ही योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गुंडाराज और माफियाओं का आतंक का किला ध्वस्त कर दिया हो लेकिन देवबंद में एक ऐसा माफिया आम जनता के लिए सर दर्द बनकर सामने आया है की जिससे पुलिस भी डरती है और आम जनता की तो बात ही छोड़िए, जी हां आपको यह बात सुनकर जरूर आश्चर्य हो रहा होगा माफिया की दबंगई भी इतने की पुलिस वालों को भी जेल भिजवाकर सांस लेते हैं, चाहे पुलिस हो, अधिवक्ता हो या चिकित्सक हर कोई इस माफिया के प्रकोप से पीड़ित है, तेज तलवार किस्म के इस माफिया की पृष्ठ भूमी पर गौर करें तो यह किसी को भी फसाने के लिए तरह-तरह के नुक्से तैयार रखते हैं, जिसके चलते पुलिस भी इस माफिया पर कार्रवाई की बजाए माफिया के कोतवाली या किसी भी पुलिस चौकी में नजर आने पर उसकी जी हजूरी में लग जाती है। अभी हाल में ही इस माफिया द्वारा एक वरिष्ठ अधिवक्ता की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था और उसके प्लॉट की ओर अपना गेट निकाल दिया था, बेचारे वकील साहब इंसाफ के लिए इधर से उधर भटकते रहे, लेकिन अधिकारी की क्या मजाल कि इस माफिया पर हाथ डालकर इसे सलाखों के पीछे कर दे, हालांकि बाद में अधिवक्ताओं की एकजुट के चलते जमीन को खाली कराया गया। लेकिन जमीन के खाली होते ही माफिया फिर से अपने पुराने रंग में आए और अधिवक्ताओं से लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अदालत में कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की अर्जी लगा डाली।
अब ताजा मामला आपको बताते हैं हुआं यूं की इस माफिया की एक युवक द्वारा पिटाई करते हो वीडियो बनाई और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जहां पुलिस अधिवक्ता के मामले में इस माफिया पर कार्रवाई से बच रही थी तो वहीं माफिया को देखते ही उसकी तहरीर पर युवक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चलो मामला यहां तक तो सही था की कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी।
लेकिन बड़ों की कहावत है कि करे कोई भरे कोई यही कहावत सोमवार की देर शाम उसे समय साबित हुई जब माफिया की पिटाई करने वाले युवक के पिता को माफिया द्वारा अपने गुर्गों के साथ मिलकर युवक के पिता की पिटाई कर डाली। अब गरीब, बेचारा, लाचार, मासूम बुजुर्ग जाए तो कहां जाए । आखिरकार बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार के साथ थाने पहुंचे माफिया के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे डाली। पीड़ित के मुताबिक उसने अपने बेटे को काफी समय से ही बेदखल कर रखा है। लेकिन माफिया द्वारा उसकी इस कदर पिटाई की उसके नाक और पर से भी खून बहा रहा है।
पीड़ित ने अब सहारनपुर के एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। अब देखना है कि पुलिस माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती है या खुद पर मुकदमे होने के डर के चलते माफिया को फिर से एक और अपराध करने की छूट देती है।
*तो फर्जी मुकदमे से डरते हैं अधिकारी, माफिया चलता है अपनी मनमानी*
जिस अपराधी प्रवृत्ति के माफिया की हम यहां बात कर रहे हैं उसका एक इतिहास बताएं तो पूर्व में वह कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई मामले दर्ज कर चुका है। यहां तक की एक पुलिस अधिकारी को तो जेल तक भी जाना पड़ा था। जिसके खौफ आज भी स्थानीय अधिकारियों पर साफ नजर आता है। उन्हें डर रहता है कि अगर हमने इसके खिलाफ कार्रवाई कर दी तो शायद कल हमें भी किसी मुकदमे में यहां फंसा कर जेल ना भिजवा दे।
*खुलेआम देवबंद में लेकर घूम रहा है आधा दर्जन गुंडे*
पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद से अपराधी प्रवृत्ति का यह माफिया इतना बौखलाया हुआ है कि अपने साथ खुलेआम आधा दर्जन गुंडो को लेकर खुलेआम देवबंद में घूम रहा है और जो भी वीडियो से जुड़ा व्यक्ति उसे मिल रहा है पकड़ पकड़ कर पुलिस को सौंप रहा है। बताते हैं कि पुलिस को जानकारी मिलने के बाद भी माफिया पर हाथ डालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
प्रशांत त्यागी/ मंदीप शर्मा
" "" "" "" "" "