नवरात्र के अवसर पर शहर में जगह जगह दुर्गा पूजा और डांडिया नाइटस का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सोसायटीज में भी ढेरों आयोजन हो रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसायटीज में गरबा और डांडिया नाइटस का आयोजन किया गया। लोगों ने इस दौरान जमकर मस्ती की। साथ ही मां दुर्गा को भी याद किया।
ग्रीन आर्क और मेट्रोविले में झूमे लोग
ग्रेटर नोएडा की एसकेए ग्रीन आर्क और एसकेए मेट्रोविले सोसाइटी में डांडिया का आयोजन किया गया। इस दौरान लोग जमकर डांडिया की मस्ती में झूमते नजर आए। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर एसकेए ग्रीन आर्क, ग्रीन मेंशन, मेट्रोविले और स्कारडी सोसाइटी में डांडिया नाइट्स कार्यक्रम हुआ। इस दौरान डीजे पर जमकर लोगों ने डांडिया और गरबा किया। एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि नवरात्र और दीवाली जैसे त्योहार लोगों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं। सोसाइटी में डांडिया जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोग एक दूसरे से तो जुड़ते ही हैं साथ ही अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहते हैं।
पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्टे में जमकर हुआ गरबा
ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्टे सोसाइटी में नवरात्र के उपलक्ष्य में डांडिया का आयोजन किया गया। जहां सोसाइटी के निवासियों ने बड़ी तादात में डांडिया नाइट का आनंद लिया ।
सोसाइटी के प्रोग्राम मैं 100 से अधिक लोग ने डीजे के गानों पर जमकर झूमे। पारंपरिक परिधानों में सजे धजे लोगों ने डीजे की धुन पर ज़ोरदार नृत्य किया । सोसाइटी में खाने और शॉपिंग का भी प्रबन्ध किया गया, जिसका लुत्फ निवासियों ने चाव से उठाया ।