जमात उल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े बांग्लादेश के आतंकी मुफक्कीर उर्फ हमीदुल्ला ने पूछताछ में उगले राज,एटीएस ने देवबंद के 13 युवकों को पूछताछ के लिए तलब किया, 100 से ज्यादा युवक रडार पर
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता
उत्तर प्रदेश को दहला देने की साजिश रचने वाले जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी मुफक्कीर उर्फ हमीदुल्ला को यूपी एटीएस की टीम ने रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की थी इसके बाद आतंकी मुफक्कीर उर्फ हमीदुल्लाह को लेकर यूपी एटीएस की टीम देवबंद और सहारनपुर पहुंची जहां देवबंद और सहारनपुर में दर्जनों ठिकानों पर यूपी एटीएस की टीम ने छापेमारी की थी जिसमें यूपी एटीएस के हाथ कई अहम सुराग लगे थे पूछताछ में राजफाश हुआ कि देवबंद और सहारनपुर से 100 से अधिक स्लीपर सेल देश विरोधी काम कर रहे हैं जिनको लेकर अब एटीएस की टीम लगातार जांच में जुट गई है और छापेमारी कर रही है पूछताछ के दौरान यूपी एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि देवबंद और सहारनपुर के युवकों को आतंकी मुफक्कीर उर्फ हमीदुल्लाह ने जिहादी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए बरगलाया था अब यूपी एटीएस की टीम ने उनमें से 13 युवकों को एटीएस मुख्यालय में पूछताछ के लिए भी तलब किया है हालांकि आतंकी हमीदुल्लाह को यूपी एटीएस ने पूछताछ के बाद जेल में दाखिल कर दिया है हालांकि यह युवक कौन है इनके बारे में अभी कोई खास जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "