श्री अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट बड़ौत ने माता की चौकी में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं व सहयोगकर्ताओं का जताया आभार

बागपत,  विवेक जैन
जनपद बागपत के बड़ौत नगर में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट बड़ौत द्वारा अग्रवाल महासंघ बड़ौत के सानिध्य में विशाल माता की चौकी का आयोजन किया गया। माता की चौकी में दूर-दराज क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

दिगम्बर जैन कॉलिज बड़ौत के ए फील्ड़ में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चण्ड़ीगढ़ सहित अनेकों जाने-माने भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक माता के भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट बड़ौत के पदाधिकारियों ने माता की चौकी में आने वाले और सहयोग करने वाले समस्त श्रद्धालुओं व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। माता की चौकी के सफल आयोजन में श्री अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट बड़ौत के संरक्षकगण हरीशमोहन अग्रवाल सर्राफ, प्रदीप गुप्ता पेन्ट वाले, संजय गर्ग चावल वाले, योगेश मोहन अग्रवाल सर्राफ, अध्यक्ष सुनील मित्तल, महामंत्री नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सदस्यगण मनोज सिंघल, अंकेश गुप्ता, बसंत गोयल, रमन गोयल, दीपक गोयल, राजीव गुप्ता राजू, आशीष गुप्ता, विवेक गुप्ता, विभोर अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, नितिन मित्तल, संदीप गर्ग बोबी, वैभव गुप्ता एड़वोकेट, सचिन अग्रवाल, उत्सव जिंदल, सचिन सिंघल श्यामू, प्रफुल्ल गुप्ता, अमन सिंघल, अवकेश गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर अग्रवाल महासंघ बड़ौत के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग, नगर पालिका परिषद बड़ौत की अध्यक्ष बबीता तोमर अश्वनी तोमर, नगर पालिका परिषद बड़ौत के पूर्व अध्यक्ष डा दुष्यंत तोमर उर्फ अमित राणा, नेशनल अवार्ड़ी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, बड़ौत से नीरज जैन कश्मीरी स्वीट्स, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, विकास गुप्ता, टटीरी से दीपक गोयल, राहुल जैन, बागपत से कपिल गुप्ता उर्फ कन्हैया, मनोज गोयल, विवेक गोयल, अमीनगर सराय संजय गर्ग, पवन गोयल सहित हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *