जनपद मुजफ्फरनगर में सीसीटीवी कैमरे में अग्रणीय कंपनी सीपी प्लस ने कंपनी के डीलर्स के लिए टेक्निकल शो कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुजफ्फरनगर डिस्ट्रीब्यूटर के साथ-सा द नगर के और आसपास के सभी डीलर्स सम्मिलित हुए इस मौके पर कंपनी की वेस्ट यूपी से सेल्स टीम मौजूद रही जिसमें उनके द्वारा प्रोडक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा सभी प्रोडक्ट का डिस्प्ले भी किया गया इस दौरान डीलर्स को टेक्निकल परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीपी प्लस कंपनी पूरी तरह से भारतीय है और लोगों के विश्वास पर खरा उतर रही है वहीं उन्होंने बताया कि कंपनी ने वाय फाई कैमरे और सर्विलांस के अन्य प्रोडक्ट में भी नई रेंज लांच की है, जिससे सिक्योरिटी के क्षेत्र में लोगों को सुगमता मिली है ,

इस मौके पर उपस्थिति मीडिया कर्मियों को भी कंपनी की टीम द्वारा स्वागत करते हुए गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया, सीसीटीवी कैमरा की कंपनी के क्षेत्र में इस तरह का बड़े स्तर पर आयोजन मुजफ्फरनगर में पहली बार हुआ है इस बारे में वेस्ट यूपी के एरिया हेड ने जानकारी देते हुए कहा कि सीपी प्लस कंपनी गुणवत्ता के मामले में भी अव्वल है और ग्राहकों के लिए बेहतर सर्विस देना उनकी प्राथमिकता है और आगे भी हम ग्राहकों के लिए कम रेंज में बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट लाने का कार्य करेंगे, कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमने मुजफ्फरनगर में इतने अच्छे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया है जिससे हमें भी बेहद खुशी मिली है कि यहां के डीलर्स पूरी तरह से सीपी प्लस कंपनी को सपोर्ट कर रहे हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *