संदिग्ध युवक से अज्ञात स्थान पर पूछताछ में जुटी एटीएस,बड़े ही गोपनीय तरीके से हुई एटीएस की छापामारी
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता
यूपी एटीएस ने देवबंद में छापेमारी करते हुए संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। एटीएस की टीम संदिग्ध युवक से अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है।
मंगलवार की देर शाम यूपी एटीएस की टीम ने देवबंद में छापेमारी करते हुए संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। छापेमारी किस स्थान पर की गई है इसके संदर्भ में अभी तक एटीएस द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों की माने तो यूपी एटीएस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्ध से अज्ञात स्थान पर पूछताछ जारी है। स्थानीय अधिकारी एटीएस की छापेमारी को लेकर अनभिज्ञ हैं। गौरतलाब हो की इससे पूर्व भी यूपी एटीएस देवबंद में समय समय पर छापेमारी कर संदिग्धों हिरासत में ले चुकी। इससे पूर्व यूपी एटीएस ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन के आतंकी अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब्दुल्ला की निशान देही पर पुलिस ने तीन अन्य बांग्लादेशी संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेजा गया था। यूपी एटीएस की कार्रवाई हमेशा गोपनीय तरीके से होती है, जिसकी भनक स्थानीय प्रशासन और मीडिया तक को भी नहीं लग पाती। मंगलवार की शाम यूपी एटीएस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्ध के विषय यह नहीं कहा जा सकता कि उसे किस मामले में हिरासत में लिया गया है।
संदिग्ध गतिविधियों के चलते एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बनाने की हुई थी घोंषणा
देवबंद शुरुआती दौर से संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र रहा। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2021 में यहां एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बनाने की घोषणा की। जिस पर लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है। सूत्रों का दावा है कि नवंबर 2023 में स्वयं मुख्यमंत्री एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन कर सकते हैं।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "