कौशाम्बी/प्रशान्त कुमार मिश्रा
न्यू प्रेस क्लब सिराथू इकाई का बुधवार को हुआ गठन
बुधवार को अध्यक्ष पद व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के पर्चा वापसी के बाद सारे पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए।विदित हो कि तहसील सिराथू क्षेत्र के पत्रकारों का न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष विमलेश शुक्ला के निर्देश पर चुनाव समिति द्वारा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी।जिसमे मंगलवार को हुए नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद पर मनोज सहगल व कमल किशोर शुक्ला,कोषाध्यक्ष पद पर मोनू मोदनवाल व आशीष कुमार , महामंत्री पद पर अमन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष पद पर मसुरियादीन मौर्या,संगठन मंत्री पद पर अजय पंडा,आय व्यय निरीक्षक पद पर शहनवाज आलम ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।बुधवार को नामांकन वापसी की तिथि पर कमलकिशोर व आशीष चक द्वारा अपना नामांकन वापस ले लेने पर अध्यक्ष पद पर मनोज सहगल व कोषाध्यक्ष पद पर मोनू मोदनवाल निर्विरोध चुन लिए गए।किसी दूसरे प्रत्यासी द्वारा अपना नामांकन जमा न करने पर महामंत्री पद पर अमन त्रिपाठी, संगठन मंत्री पद पर अजय पंडा व आय व्यय निरीक्षक पद पर शहनवाज आलम भी निर्विरोध चुने गए।उपाध्यक्ष पद पर नामांकन जमा करने वाले मसुरियादीन मौर्य का पर्चा खारिज होने पर चुनाव समिति द्वारा कमल किशोर शुक्ला को उपाध्यक्ष चुना गया।चुनाव समिति ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की मंगल कामना की।इस मौके पर अंजनी पांडेय, प्रसिद्ध मिश्रा, राहुल भट्ट, दिलशाद अहमद, रामकिशन पटेल, उमेश मिश्रा, रवि पंडा, अरुण केशरवानी,राजीव कुमार,नीरज साहू ,श्यामू अग्रहरि, उमेश पटेल,अंकित साहू, मनीष सहगल, अनिल गुप्ता, अरविंद केशरवानी, बृजेन्द्र अग्रहरि सहित तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।