मुज़फ्फरनगर।सपा कार्यालय पर भारत रत्न व मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित महान स्वतंत्रता सेनानी व समाजवादी आंदोलन के लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके ऐतिहासिक आंदोलन पर प्रकाश डाला।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण को देश की आजादी के आंदोलन में उनके क्रांतिकारी साहसिक योगदान से जंहा उनको देश में निडर नेता के रूप में जाना गया वंही आजादी के बाद तानाशाही सत्ता के विरुद्ध उनके क्रांतिकारी आह्वान से देश मे चली सप्तक्रांति से पूरा देश बदलाव के लिए खड़ा हो गया इसलिये उनको लोकनायक कहा गया।सपा नेताओं ने कहा कि आज के हालात मे तानाशाही सत्ता के विरुद्ध उनके आंदोलन विचार से संकल्प लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम में सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा नेता साजिद हसन, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुमित पंवार बारी,मीर हसन,फिरोज अख्तर, दुर्गेश पाल,अनुज गुर्जर, हुसैन राणा,राशिद जैदी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "