एशियन गेम में भारतीय प्रतिभाओ के 100 पदक पुरे करने पर सपा ने मनाई खुशी

मुज़फ्फरनगर।समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहकर सभी पात्र वोटरों की वोट बनवाने तथा जिनकी वोट बनी हुई है उन वोटो की सुरक्षा में लग जाएं। जिया चौधरी ने स्पष्ट किया की भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरुद्ध जनता में भारी आक्रोश है इसलिए वह वोट अभियान में भारी गड़बड़ी कर सकती है। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा की किसी भी पात्र व्यक्ति की वोट न काट पाए और नई वोट शत प्रतिशत बनाई जाए। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा पूरी तरह लोकसभा चुनाव की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर जनपद के सभी ब्लाक में सपा कार्यकर्ता सम्मेलन सफलता के साथ आयोजित कर रही है।


सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने एशियन गेम में भारत के 100 मेडल पूरे होने पर देश की प्रतिभाओं को बधाई के साथ मुज़फ्फरनगर के हिस्से में 3 पदक हासिल करने पर मुज़फ्फरनगर की प्रतिभाओ को बधाई के साथ घोषणा करते हुए कहा कि एशियन गेम से मुज़फ्फरनगर आने पर उन महान प्रतिभाओ का सपा अभिनन्दन करेगी।
मीटिंग में सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो०रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव के निधन व जनपद के कई पार्टी पदाधिकारियों के परिजनों के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनके लिए प्रार्थना की गई।
मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व संचालन सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
मीटिंग को मुख्यरूप से
सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,वरिष्ठ सपा नेता सैयद अली अब्बास काज़मी, बोबी त्यागी, साजिद हसन,शौकत अंसारी,असद पाशा,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी,वरिष्ठ नेता इमरान सिद्दीकी, शमशेर मलिक,सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी, गुफरान तेवड़ा,सपा सभासद अन्नू कुरैशी, शहजाद चीकू,धर्मेंद्र पंवार नीटू, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला क़ुरैशी आदि ने सम्बोधित किया।
मीटिंग मे सपा नेता राशिद मलिक, कदीर अली,प्रोफेसर रोहन त्यागी, इरफान अली, नासिर राणा,पंकज सैनी,शाहीन बेगम,पवन पाल, आशीष त्यागी, इकराम कस्सार, सुमित पंवार बारी, इमरोज़ पायलट, रामपाल सिंह
पाल,सादिक चौहान, फैसल राणा, वसीम राणा, मोहन सिंह,नदीम राणा, सलमान त्यागी, कृष्णपाल सिंह पाल, राशिद जैदी,काज़ी दानिश एडवोकेट,दुर्गेश पाल,मेहरबान तावली, अनुज गुर्जर,सलमान अब्बासी,जाऊल चौधरी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *