देहरादून।राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नागाऊं देहरादून में आयोजित चिकित्सा कैम्प में मनोचिकित्सक,डॉ स्वाति एवं डॉक्टर भगत सिंह तथा डाक्टर आदित्य पाराशर व उनके सहयोगियों ने मानसिक स्वास्थ्य पर चकराता , नागौउ एवँ नागथात मे एक सेमिनार आयोजित किया और अपनी टीम के साथ ऐसी जगह पर पहुंचे जहां वाहन भी नहीं जा सकता एक से डेढ़ किलोमीटर का कच्चा ट्रैक तय करके उनकी टीम नागउ एवं नागथात पहुंचे और वहां उनकी टीम ने मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य के संबंध पर चर्चा की एवं गांव वालों को यह बताया कि मानसिक बीमारियों का शारीरिक बीमारियों पर क्या दुष्प्रभाव होता है डॉ स्वाति सहित वहां डॉक्टर आदित्य पाराशर डॉक्टर भगत पवार एवं अन्य डॉक्टर की टीम मौजूद रही और सभी ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गांव वालों को जागरूक करने के लिए संबोधित किया जिसमें योग और प्राणायाम के महत्व को मानसिक पीडा़ के लि आवश्यक बताया!एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ दवाइयां भी फ्री में बाटी इस अवसर पर कृष्णा, बाला देवी, निर्मला, विमला, पलक, पलवी, कुमारी नीलम, मालो देवी, तनवीर, दाबो देवी, शुकरी देवी, अनारी देवी, कुमारी निकिता, करिशमा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया