कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
नगर पंचायत दारानगर में धूमधाम से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, जश्न में डूबे लोग, सड़कों पर दिखा सैलाब, मदरसा गुलशने बगदाद की ओर से निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में हजारों लोग शामिल हुए। सड़कों पर जनसैलाब दिखाई दिया। जुलूस में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया।नगर पंचायत दारानगर में मदरसा गुलशने बगदाद की ओर से बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) के मौके पर बृहस्पतिवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया।जुलूस दारानगर से होते हुए शादीपुर , फरीदगंज होते हुए कटरा, चौराहा छोटा चौक से होकर सय्यद वाड़ा होते हुए ज्वालन पर वापस आगे की तरफ कूच कर गया। दारानगर मदरसा गुलशने बगदाद के पास जुलूस का समापन दुआ के बाद किया गया। जिसमें सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रही । पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे।
" "" "" "" "" "