कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

 

मुख्य विकास अधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण) के सम्बन्ध में की विस्तृत समीक्षा

 

 

सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं/इंडीकेटर्स में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश

 

 

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण) के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं/इंडीकेटर्स में तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।उन्होंने परियोजना निदेशक को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने के निर्देश दियें। इसी प्रकार अधिशासी अभियंता जल निगम को हर-घर नल से जल योजना के तहत कराये जा रहें कार्यों में प्रगति, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को सड़कों के निर्माण कार्य में प्रगति एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के टीकाकरण एवं पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दियें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी को भी विभागीय योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को फीडिंग में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सचिव मण्डी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी तथा उपायुक्त वाणिज्यकर का वेतन रोकने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय की साफ-सफाई के साथ ही रंगाई-पुताई आदि कार्य कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सभी अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *