गाजियाबाद। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित संपूर्ण पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी परिवार ने धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई।
पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी के निवासियों ने इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया।सभी परिवारों ने मिलकर भगवान श्री गणेश जी महाराज का सेवक बनकर पूर्ण सेवा भाव से गुणगान किया।
सभी परिवारों ने बढ़-चढ़कर इस आयोजन में भाग लिया।
सोसायटी की तरफ से आयोजक मंडल में पायल त्रिपाठी और लक्ष्मी अग्रवाल समेत काफी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे।
मंगलवार को गणेश चतुर्थी में प्रतिभाग कर रहे नागरिकों का कहना है कि भगवान श्री गणेश जी महाराज इसी प्रकार से हमारे सोसायटी के परिवारों पर अपना आशीर्वाद एवं दया दृष्टि बनाए रखें साथ ही जगत कल्याण का आशीर्वाद प्रभु से मांगा।
" "" "" "" "" "