नीलकंठ रेजीडेंसी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस में आज बड़े धूमधाम के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया |श्रीमद् भागवत कथा विजय कृष्ण महाराज जी के मुखारविंद से कही जाएगी| श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 3:00 से 6:00 तक बुधवार से मंगलवार तक कही जाएगी |
कलश यात्रा में डॉक्टर शैलेंद्र रावल,, डॉक्टर तनु रावल,अतुल कृष्णदास एडवोकेट, संजय गोयल ,दीपेन गांगुली, विकास अग्रवाल एडवोकेट, हर्ष मिश्रा, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे.
" "" "" "" "" "