पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक सभी वर्गों को लेकर सपा गठबंधन को करेंगे मजबूत- जिया चौधरी

मुज़फ्फरनगर
सपा कार्यालय पर आयोजित समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री व समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद तेजियांन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के रचित संविधान तथा आरक्षण से छेड़छाड़ भाजपा आरएसएस को भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि संविधान आरक्षण से किसी भी छेड़छाड़ पर दलित खामौश नहीं रहेगा। उन्होंने कहा की देश का नाम इंडिया व भारत की पहचान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में निहित है जिसको बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा की मान्यवर काशीराम की तरह समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी संगठन को मिशन के रूप में दलितों में पहुंचाया जा रहा है जो लगातार मजबूती से दलितों को राजनीति में सम्मान दे रहा है। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही सभी वर्गों के साथ दलितों को भी पूरा सम्मान व अधिकार देते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यको को अन्य सभी वर्गों के साथ जोड़कर देश में किसान मजदूर नौजवान महिलाओं की समस्याओं की प्रमुखता से केवल समाजवादी पार्टी ही आवाज बन रही है। उन्होंने समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी से लगातार भारी तादाद में जुड़ रहे दलित कार्यकर्ताओं का सपा में अभिनंदन किया।


कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र तेजियांन सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत सपा नेता साजिद हसन सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर सपा विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाहिनी पदाधिकारी अनुज कुमार,रामबीर बर्मन,समुंदर सैन, मनजीत कुमार,सुंदर सिंह,जोनी आर्य,राकेश कुमार,सपा नेता, शमशेर मलिक, राशिद मलिक, हाजी गुफरान तेवड़ा, जयकुमार, सचिन कुमार,अंकित कुमार, मदन तेजियांन,हिमांशु राजेन्द्र,विनीत तेजियांन, हनीफ इदरीसी,राशिद जैदी, डॉ रामकुमार, जियाउल चौधरी सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *