Breaking news

रिपोर्टर-प्रशांत त्यागी,मो:8077309459

देवबंद।मंगलवार को यूपी सरकार में PWD राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के मौसा को मेडिकल कॉलेज में न तो स्ट्रेचर, न बेड और ना ही मौत के बाद एम्बुलेंस मिली

मंत्री का मौसेरा भाई अपने पिता के शव को गोद में लेकर ही मेडिकल कॉलेज से निकल गया। बताया कि डॉक्टर ने अभद्रता और गाली-गलौज की। पहले तो एक घंटे तक मरीज को भर्ती नहीं किया। मंत्री ने फोन किया। इसके बाद भी कोई सुनने वाला नहीं था। फिर दोबारा फोन पर हड़काया गया तो, भर्ती कर दिया। लेकिन, तब तक मरीज की मौत हो गई। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य संगीता अनेजा ने रिपोर्टर का फोन नहीं उठाया।

भर्ती करने के लिए बेड तक नहीं मिला

देवबंद सर्कल के थाना बड़गांव के महेशपुर गांव में मंत्री बृजेश सिंह के मौसा घनश्याम (82) की तबीयत बिगड़ गई। बेटे कुलदीप ने बताया, ”मंगलवार की सुबह पिता घनश्यान को पहले देवबंद के अस्पताल में गए। वहां बेड नहीं मिला, जिसके बाद सहारनपुर में एक निजी अस्पताल में लेकर आ गए। यहां भी बेड नहीं मिला।”

“उसके बाद पिलखनी में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। इमरजेंसी में पहुंचकर स्ट्रेचर मांगा। किसी ने स्ट्रेचर नहीं दिया। किसी तरह पिता को गोद में उठाकर एक बेंच पर लेटाया। डॉक्टर मरीज को भर्ती करने के लिए तैयार नहीं थे। करीब डेढ़ घंटे तक मरीज को भर्ती करने की जद्दोजहद करते रहे। किसी ने भर्ती नहीं किया।”

कुलदीप ने बताया, ”बाद में अपने भाई मंत्री बृजेश सिंह को फोन किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को फोन किया। बहुत देर तक कोई नहीं आया। उन्होंने दोबारा फिर से प्राचार्य को फोन किया। जिसके थोड़ी देर बाद स्टाफ आ गया। तब तक उनकी मौत हो गई।”

शव ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी नहीं दिया

कुलदीप ने बताया, ”मेडिकल कॉलेज में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। जब मंत्री के रिश्तेदार को ही कोई तवज्जो नहीं दी गई, तो आमजन का क्या होता होगा। पिता की मौत के बाद उन्होंने चिकित्सकों से स्ट्रेचर और एम्बुलेंस मांगी। वो भी नहीं दी। उनका छोटा भाई करण सिंह डॉ.सुशील के पास गय, तो उसके साथ अभद्रता की। जिसके बाद कुलदीप अपने पिता के शव को लेकर पैदल ही चल दिया।”

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *