मुज़फ़्फ़रनगर।भाकियू मुख्यालय सिसौली में किसान भवन पर आज बालियान खाप ब्राह्मण समाज का वार्षिक सम्मेलन का आयोजित किया गया। ब्राह्मण समाज बालियान खाप सम्मेलन को संबोधित करते हुए बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज चौधरी घनश्याम शर्मा को सम्मानित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज बालियान खाप के निर्विवाद चौधरी घनश्याम दास ही है ,वही परंपरागत चौधरी है ।
किसानो के मुददे और समाज की कुरुतियों दूर करने के लिए भी ब्राह्मण समाज सम्मेलन में विस्तृत चर्चा हुई।
भाकियू मुखिया एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत व अन्य समाज के खाप चौधरीयो ने सामाजिक बुराइयों पर मंथन किया । कार्यक्रम मे चौधरी गौरव टिकैत ,थांबेदार पवन शर्मा , मंत्री सोनू शर्मा , वीरेंद्र सिंह , सुशील शर्मा आदि लोग शामिल रहे।