Breaking news

 

इटावा। घोसी के चुनाव के बाद सैफई में बोले समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव

घोसी चुनाव का परिणाम धोखेबाज नेताओं के लिए सबक

घोसी,मऊ,पूर्वांचल, आजमगढ़ का इलाका समाजवादी का है

अखिलेश जी को धोका देना का जो काम दरासिंह ने किया था जिसका जवाब वहा कि जनता ने दे दिया

घोसी की जनता जनता का हृदय से आभार

घोसी के चुनाव के परिणाम की जितनी भी समीक्षा करे वह कम होगा

जब वह हमारे पक्ष में थे तब वह क्या बातें कर रहे थे आज वह उधर चलेगाए तो क्या बातें कर रहे है उनको भी घोसी की जनता ने जवाब दे दिया है

घोसी के चुनाव में चाचा शिवपाल का महत्वपूर्ण रोल रहा

उत्तर प्रदेश से दो बार मोदी जी चुनाव जीते हैं लेकिन आज भी प्रदेश की जनता उनसे निराश है, लोकतंत्र की प्रति जो इनकी भावना है उससे निराशा है

वकील पीते जा रहे हैं महिलाओं के साथ रेप हो रही है इन तमाम चीजों का जवाब आज घोड़ी की जनता ने दिया है

उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी और गठबंधन I.N.D.I.A के साथ देगी

I.N.D.I.A का गठबंधन 2024 में दिल्ली में सरकार बनाने जा रहा है जिसके बाद मोदी जी जहां से आए थे वापस वहीं चले जाएंगे

अखंड भारत पर बोले धर्मेंद्र यादव
उन्होंने कहा की बीजेपी बहुत कुछ कहती है क्या 9 साल में चीन से कोई जमीन खाली करा पाई,क्या अरुणाचल,सिख्खिम की समस्या का निदान कर पाई में बीजेपी के लोगो से कहूंगा बाते कम करे पहले पिछले वादे पूरे करे तब कुछ नई बाते करें,

देश के जनमानस में ये भावना बैठ चुकी है की बीजेपी के पास केवल चुनावी जुमले है

आज बीजेपी के लोग महंगाई,बेरोजगारी,की बात क्यों नहीं कर रहे है

बीजेपी ने नारा दिया था की देश नही बिकने दूंगा,आज बीजेपी के लोगो को स्विस बैंक क्यों नही याद आ रहा ,देश की जनता समझ चुकी है की ये चुनाव में वादे कुछ करते है और सरकार बनने के बाद इनको अजंडे कुछ और हो जाते है।

बाइट:-धर्मेंद्र यादव (बदायूं से पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी नेता)

रिपोर्ट:-सौरभ द्विवेदी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *