मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र किया वितरित
कौशाम्बी –
मंत्री मत्स्य विभाग, उ0प्र0 डॉ0 संजय कुमार निषाद जी ने आज उदयन सभागार में मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों- रामचन्द्र, शिव गनेश एवं शंकर लाल को रूपये एक लाख 50 हजार का डमी चेक तथा मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों-राज कुमार निषाद, अवधेश निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, फूलचन्द्र, दीपचन्द्र एवं दुर्गेश कुमार को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों का पंजीकरण कराने तथा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित ऋण योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य प्रयागराज विजय पाल एवं मत्स्य विकास अधिकारी सुनील कुमार उपस्थित रहें।
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी