Breaking news
अफ्रीकी देश मोरक्को में दो दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। भूकंप से 1500 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, लेकिन जिस तरह की बर्बादी हुई है, उसको देखते हुए मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। हजारों लोग घायल हैं। भूकंप से मराकश शहर में स्थित यूनेस्को संरक्षित विश्व धरोहर स्मारक को भी नुकसान हुआ है। यह क्षेत्र में 1960 के बाद आया सबसे विनाशकारी भूकंप है। भूकंप में मरने वालों की संख्या 1500 से अधिक और गंभीर घायलों की संख्या 2000 से अधिक है। मरने वालों में एक फ्रांसीसी नागरिक भी शामिल है। मोरक्को की सरकार ने भूकंप से हुई तबाही को देखते हुए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। रिक्टर स्केल पर 6.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप ने मोरक्को के हाई एटलस पर्वत को बीती रात हिला दिया था ▪️
" "" "" "" "" "