ISRO के अनुसार, पूरी दुनिया चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर की लैंडिंग को लाइव देख सकती है । ISRO ने टाइव ट्रैकर लॉन्च किया है, जिसके जरिये आप चंद्रयान-3 की लाइव लैंडिंग देख सकते हैं. ISRO का लाइव प्रसारण आज शाम करीब 5.27 बजे शुरू हो जाएगा. इसे अलग अलग प्लेटफॉर्म में लाइव किया जाएगा. ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in, फेसबुक पेज और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा आप दूरदर्शन के DD नेशनल टीवी चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं । देश के मुख्य TV चैनल्स भी सीधा प्रसारण करेगें
