मुज़फ़्फ़रनगर।आज श्रीराम कॉलेज के गृह विज्ञान, बायोसाइंसेज और बेसिक साइंस विभाग के छात्रों के लिये संयुक्त रूप से ओरियेंटेशन कार्यक्रम ’अभिनन्दन’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपरोक्त तीनो विभागों के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचय कराने के लिये रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ व विशिष्ट अतिथि श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार रहे। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स, डा0 विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर तथा डा0 श्वेता राठी आदि के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित करके की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवागन्तुक विद्यार्थियों का पाठयक्रम के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ कॉलेज की अनुशासन प्रणाली एवं नियमों से अवगत कराना था।


सर्वप्रथम श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में नवागन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत किया गया व प्रवक्ताओं का नवागन्तुक छात्रों से परिचय करवाया गया। इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चयेरमैन डा0एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों के साथ अपने अति महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया। उन्हांेने विद्यार्थियों को तीनो विभागों के बारे में बताते हुये विद्यार्थियों से उनका नजरिया जाना । उन्होने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, चरित्र एवं भविष्य निर्माण कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की। तीनों संकाय के छात्रों शबनूर, अलीशा, नेहा, कशिश, आयुशी, कादिर, मौ0 सलमान, रवि, नीरज आदि को चेयरमैन सर के द्वारा पूछे गये विज्ञान संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिये पुरस्कृत भी किया गया। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और शुभाशीष प्रदान किया।


बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर ने सभी उपस्थित अतिथियों, प्रवक्ताओं एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि मेहनत और लगन से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है और विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में उज्जवल भविष्य की अपार सम्भावनाएं है।


कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता शालिनी मिश्रा एवं दर्शिका शर्मा ने किया।
इस अवसर पर डा0 पूजा तोमर, विभागाध्यक्षा बेसिक साइंस, डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक्स, डा0 मनोज कुमार मित्तल, डा0 राहुल आर्य, डा0 रीतु पुंडीर, डा ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, विवेक कुमार, सचिन शर्मा, मिनल मान, रमा मदान, आशीष तिवारी, राहुल कुमार डा0 श्वेता राठी डीन होमसाइंस, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिददकी, पायल पुंडीर, आयशा गौर, डा0 विपिन कुमार सैनी विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, विकास कुमार त्यागी, अंकित कुमार, दर्शिका शर्मा, रोहिणी सैनी, सारिनी मिश्रा, वंदना शर्मा आदि का योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *