पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने सभी को दी श्रीकृष्ण जनमाष्टमी की हार्दिक सुभकामनाएं
कौशाम्बी।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन जनपद कौशांबी में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों द्वारा भजन एवं कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हवन-पूजन किया गया। तत्पश्चात सभी लोगों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार जनपद के सभी थानों में भी हर्ष उल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया, इस दौरान पुलिस परिवार के बच्चों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसकी लोगों ने सराहना की हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे राधे कृष्ण राधे राधे के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंज रहा था कार्यक्रम के दौरान इलाके के तमाम ग्राम प्रधान आम जनमानस और सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी