Breaking news
मुज़फ़्फ़रनगर/मंसूरपुर:गांव खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई वाले वायरल वीडियो के मामले से 25 अगस्त से बंद चला आ रहा स्कूल मंगलवार को विधिवत रूप से खोला गया।गत सोमवार को एक घंटे के लिए स्कूल खोलकर औपचारिकता की गई थी।
बताते चलें कि 24 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था।जिसमें छात्र द्वारा पांच का पहाडा ना सुनाये जाने पर स्कूल की प्रधानाचार्य तृप्ता त्यागी के खिलाफ एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने का आरोप लगा था।साथ ही जातीय टिप्पणी का भी आरोप था।इस मामले में तृप्ता त्यागी के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई थी,जिसकी जांच चल रही है।
यह वीडियो पिटने वाले बच्चे के चचेरे भाई ने ही अपने मोबाइल से बनाई थी,जिसके बाद यह वायरल हो गई थी।इस वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सनसनी फैला दी थी।कई दिनों तक इस मामले मे अन्य प्रदेशों के नेताओं सहित क्षेत्रीय नेताओं तथा मीडिया का आना जाना गांव में लगा रहा था।बाद में क्षेत्रीय नेताओं सहित 12 गांव के दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने आगे आकर इस पूरे मामले को शांत कराया था।
25 अगस्त से ही स्कूल बंद हो जाने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही थी।इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को स्कूल खोलने की औपचारिकता पूरी की गई।फिर मंगलवार को दोनों समुदाय के गणमान्य लोग जिसमें क्षेत्रीय त्यागी समाज के अध्यक्ष संजीव त्यागी,माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर सत्य प्रकाश त्यागी,पूर्व प्रधान दुष्यंत त्यागी,कल्लू,जीशान,हरिओम त्यागी,साबिर,अनुज तोमर,ग्राम प्रधान मनोज पाल,उदयवीर,भानु,मिंटू,प्रदीप त्यागी,नवीन,राजेश त्यागी,रावेंद्र त्यागी,मारुफ त्यागी,सिमूद्दीन आदि ने स्कूल पहुंच कर अपनी मौजूदगी में शिक्षण कार्य शुरू कराया।स्कूल में करीब 60 विद्यार्थी पढाई करने पहुंचे।तृप्ता त्यागी को जांच पूरी होने तक शिक्षण कार्य से दूर रखा गया है।अन्य शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य कराया जा रहा है।
गांव में पूरी तरह से शांति बनी हुई है, फिर भी पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस तैनात की गई है।