उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के गांव खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में एक स्कूली बच्चे की पिटाई का मामला….
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया..
25 सितंबर तक मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने जिला एसपी से मांगा रिपोर्ट । सुप्रीम कोर्ट ने जिला एसपी से रिपोर्ट मांगा कि अब तक आरोपी के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया और बच्चे के परिवार की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए।
सुप्रीम कोर्ट में एक्टिविस्ट तुषार गांधी ने इस बारे मे वायरल वीडियो का हवाला देते हुए पुलिस को FIR दर्ज कर जांच का निर्देश देने की मांग की है।
– जस्टिस अभय ओक की अध्यक्षता वाली बेंच मे हुई इस याचिका पर सुनवाई।
क्या था पूरा प्रकरण
24 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था।जिसमें छात्र द्वारा पांच का पहाडा ना सुनाये जाने पर स्कूल की प्रधानाचार्य तृप्ता त्यागी के खिलाफ एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने का आरोप लगा था।साथ ही जातीय टिप्पणी का भी आरोप था।इस मामले में तृप्ता त्यागी के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई थी,जिसकी जांच चल रही है।
यह वीडियो पिटने वाले बच्चे के चचेरे भाई ने ही अपने मोबाइल से बनाई थी,जिसके बाद यह वायरल हो गई थी।इस वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सनसनी फैला दी थी।कई दिनों तक इस मामले मे अन्य प्रदेशों के नेताओं सहित क्षेत्रीय नेताओं तथा मीडिया का आना जाना गांव में लगा रहा था।
" "" "" "" "" "