कौशाम्बी –
शासन के निर्देशानुसार चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन समस्त वादों (आपत्ति/अपील/निगरानी) के त्वरित निस्तारण के लिए वादकारियों के हित के दृष्टिगत ग्रामों को चिन्हित कर ग्राम अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी बन्दोबस्त अधिकारी, चकबन्दी राजकुमार ने देते हुए बताया कि तहसील चायल के ग्राम सैयद सरांवा के पंचायत भवन में दिनांक 14 सितम्बर 2023 को ग्राम अदालत का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी न्यायालय के 03 वादों, चकबन्दी अधिकारी न्यायालय के 53 वादों एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी न्यायालय के 09 वादों की सुनवाई की जायेंगी। इसी प्रकार तहसील मंझनपुर के ग्राम कटरी के प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर मजरा कटरी के मैदान में दिनांक 16 सितम्बर 2023 को ग्राम अदालत का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी न्यायालय के 01 वाद तथा चकबन्दी अधिकारी न्यायालय के 120 वादों की सुनवाई की जायेंगी।
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी