Saria Cement Rate: अब घर बनवाना आसान हो गया है। सरिया, और सीमेंट के दामों में गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि सरिया और सीमेंट के भाव में कई दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। जिससे अब घर बनाने में बड़ी बचत हो सकती है। आइये जाने रेट..

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरिया की कीमत की बात करे तो खुले बाजार में 60 से 65 रुपए प्रति किलो है। लेकिन ब्रांडेड 10, 12 या फिर 16MM की छड़ों के दाम इससे ज्यादा है। इसके आलावा सीमेंट के दाम की बात करे तो बारिश में मांग में कमी के कारण दाम कही बढ़ तो कही घट गए है। जिससे 300-400 रु के बेच प्रति बोरी इसके भाव है।

गौरतलब है कि सरिया और सीमेंट के भाव पहले 70 हज़ार के आस पास थे। अब ये पहले से कम हो गए है। जिससे घर बनाने में अब पहले से कम खर्च आएगा। इसी लिए कहाँ जा रहा यह घर बनाने का सही मौका है। क्योकि की सरिया और सीमेंट की कीमतों का मकान निर्माण में ज्यादा असर पड़ता है। इस लिए इनके दाम गिरने से मकान निर्माण का खर्च आधा हो सकता है।

देखें रेट लिस्ट

दिल्ली – 49,200 रु
गुरुग्राम, हरियाणा – 48,800 रु
रायपुर, छत्तीसगढ़- 47,500 रु
रायगढ़, छत्तीसगढ़ 47,300 रु
भावनग, गुजरात 51,500 रु
इंदौर, मध्य प्रदेश- 49,600 रु
जलना, महाराष्ट्र 50,000 रु
मुंबई, महाराष्ट्र 50,300 रु
नागपुर, महाराष्ट्र- 48,200 रु
जयपुर , राजस्थान- 50,000 रु
चेन्नई, तमिलनाडु- 50,000 रु
हैदराबाद, तेलंगाना- 49,000 रु
गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश- 49,000 रु
कानपूर , उत्तर प्रदेश- 50,500 रु
मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश- 49,000 रु
दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल- 44,400

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *