जनसमस्याओं को लेकर सपा का प्रदर्शन,प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त क्रांति दिवस पर पूरे जिले में हुई 50 से अधिक सपा की जन पंचायतो में जनता से प्राप्त प्रमुख जनसमस्याओं की निस्तारण की मांग को लेकर सपा कार्यालय पर मासिक बैठक में इकट्ठा हुए सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल महोदय व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर जनसमस्याओं के निस्तारण की मांग की गई।


सपा कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त क्रांति दिवस पर जिले में हुई जनपंचायतो में प्राप्त हुई 15 बड़ी जनसमस्याओं को लेकर सपा कार्यालय महावीर चौक से कचहरी मुख्यालय तक प्रदर्शन पश्चात राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनसमस्याओं के विकराल होने से जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है समाजवादी पार्टी इस पर खामौश नही रहेगी तथा जनता के हितों के लिए सड़कों पर संघर्ष किया जाएगा।
सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत के संचालन में सम्पन्न मीटिंग को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ,सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा नेता राकेश शर्मा,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,सपा नेता राकेश शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,सपा नेता साजिद हसन,गौरव जैन,शौकत अंसारी, सैय्यद अली अब्बास काज़मी, हाजी इमरान सिद्दीकी, जोगेंद्र सैनी, शमशेर मलिक, सरदार गुलजार सिंह, सत्यदेव शर्मा, सतबीर त्यागी आदि के सम्बोधन के पश्चात सैकड़ो सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के विरुद्ध जनसमस्याओं,भ्र्ष्टाचार व पुलिस प्रशासन में रिश्वतखोरी को नारेबाजी करते हुए सपा कार्यालय महावीर चौक से प्रकाश चौक से होते हुए कचहरी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
ज्ञापन में सपाइयों ने जिले में भारी बारिश व बाढ़ से किसानों की फसल तबाह होने व उनके पशुओ की मौत पर निष्पक्ष सर्वे कराकर उचित मुआवज़े व बारिश के कारण गरीबो के मकान ध्वस्त होने पर उनको मुआवजा व प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने तथा बुढाना क्षेत्र की बजाज शुगर मिल पर गन्ना किसानों के 200 करोड़ बकाया का भुगतान दिलाने। जनपद में अवैध सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या कर रहे लोगो को बचाने की कार्यवाही। आवारा पशुओं से किसानों की फसल व उनके हिंसक हमलों से हो रही मौत पर सुरक्षा व व्यापारियों को जीएसटी में ईडी के दखल को समाप्त करने। मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण, खादर में सलोनी नदी पर बाढ़ से बचाव हेतु तटबन्ध की मांग के साथ नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की कूड़े उठाने वाली गाड़ियों को ढककर घनी आबादी के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग से ले जाने की मांग। जनपद में भ्र्ष्टाचार के चलते समय से पूर्व ध्वस्त ग्रामीण सम्पर्क मार्गो के सम्बन्ध में जांच व निर्माण की मांग व प्रदूषण विभाग की लापरवाही से भारी प्रदूषण से फैक्ट्रियों से किसानों की फसलों व लोगो के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने की भी मांग की गई। सपा नेताओं ने अपनी मांग में आने वाले त्योहार पर सफाई पथप्रकाश व सुरक्षा की मांग के साथ नगर पालिका व नगर पंचायतो तथा जल निगम से गांवों में संचालित पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान मुख्यरूप से सपा नेता अंसार आढ़ती,सरताज राणा, रवींद्र कुमार एडवोकेट, नौशाद अली,मौलाना नज़र,हारून अली सिद्दीकी,अब्दुल्ला कुरैशी, फिरोज अंसारी, डॉ नरेंद्र सैनी, इरफान अली, जावेद सोल्जर, डॉ अविनाश कपिल, सन्दीप डबास, राशिद मलिक, सचिन पाल, पंकज सैनी,आशीष त्यागी,टीटू पाल रमन,राशिद जैदी, सभासद अन्नू कुरैशी, सभासद शौकत अंसारी, सभासद सत्तार मंसूरी, सभासद शहजाद, सुमित पंवार बारी,सचिन पाल,सरदार तरनजीत सिंह,रामपाल सिंह पाल,इमलाक प्रधान, सलमान त्यागी, हसीब राणा, सादिक चौहान, कामिल ठेकेदार, वीरेंद्र तेजियांन, हाजी गुफरान, वसीम राणा, हाजी इकबाल, मुकेश वशिष्ठ, नवाब इम्तियाज, मोहम्मद मेहंदी,अहसान अंसारी, रवि कुमार,डॉ जीशान,रमेशचंद्र शर्मा,काज़ी सरफराज, आस मोहम्मद चितौड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *