लखनऊ
केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर हत्या की वारदात
केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे के दोस्त की हत्या से हड़कंप
युवक की गोली मारकर हत्या की गई
विकास के दोस्त विनय श्रीवास्तव की हत्या
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई
मंत्री का बेटा लखनऊ के आउटर एरिया दुबग्गा में रहता है। जहां उसका दोस्त विकास श्रीवास्तव मिलने आया था
तड़के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। उसके बाद इस मर्डर की जानकारी बाहर आई। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान फिलहाल जारी नही किया है
घटना का विस्तृत ब्योरा आना बाकी है
अप्डेट–
केंद्रीय मंत्री के निवास पर हत्या के मामले में पुलिस का बयान-
डीसीपी पश्चिम राहुल राज का बयान है की बरामद पिस्तौल मंत्री के बेटे विकास किशोर की है। इसी पिस्तौल से विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या की गई है। DCP ने कहा है की तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान—–
बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर
पुलिस मामले की जांच कर रही है- कौशल किशोर
जो सच होगा वो सामने निकल कर आएगा- कौशल किशोर
घर में 4 से 5 लोग मौजूद थे – कौशल किशोर
मुझे पता चला तो मैंने CP से संपर्क किया- कौशल किशोर
जो पिस्टल है वो मेरे बेटे की है – कौशल किशोर
विनय 2017 से मेरे बेटे के साथ है – कौशल किशोर
जिसकी हत्या हुई वो बहुत अच्छा लड़का है- कौशल किशोर
पुलिस पर कोई दबाव नहीं, पुलिस जांच करे- कौशल किशोर
जो भी दोषी हो पुलिस उसपर कार्रवाई करे – कौशल किशोर
उस घर में सिर्फ बेटा और उसके दोस्त रहते हैं- कौशल किशोर
साथ में रहने वाले दोस्त घर पर रुकते थे – कौशल किशोर
विकास कल शाम से दिल्ली में मौजूद है – कौशल किशोर
मेरा बेटा कल शाम 4.30 बजे से दिल्ली में है- कौशल किशोर
वो थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाला है – कौशल किशोर
मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करे- कौशल किशोर
" "" "" "" "" "